प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार को 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया, जिससे कुल स्नान करने वालों की संख्या 52.83 करोड़ तक पहुंच गई। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी संगम में डुबकी लगाई ।
