नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फुटओवर ब्रिज पर भीड़ अत्यधिक बढ़ गई थी, जिसके कारण लोग सीढ़ियों से गिरने लगे और दब गए। बिना टिकट के यात्री भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच के लिए रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
