यू.सी.एफ. प्रेक्षागृह में 5वीं उत्तराखंड युवा विधानसभा का शुभारंभ, धन सिंह रावत ने किया शुभारम्भ

देहरादून स्थित सहकारिता विभाग के यू. सी. एफ. प्रेक्षागृह में युवा आह्वान संस्था(पंजीकृत) द्वारा तीन दिवसीय उत्तराखंड युवा विधानसभा करवाई जा रही है। जिसका उद्धघाटन गुरुवार कों सहकारिता मंत्री धन सिँह रावत द्वारा युवा विधायकों कों शपथ दिलवाकर किया गया।

गौरतलब है कि युवा आह्वान संस्था विगत कई वर्षों से युवा विधानसभा का आयोजन करवा रही जहाँ इस वर्ष भी इसमें प्रदेशभर से युवा प्रतिभाग कर रहे हैँ। तीन दिनों तक ये युवा विधायक राजधानी देहरादून में बैठकर देवभूमि उत्तराखंड के ज्वलंत विषयों पर तार्किक बहस करेंगे। इसमें वास्तविक विधानसभा की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री /मन्त्रीपरिषद और नेता प्रतिपक्ष एक प्रक्रिया के तहत वोटिंग के माध्यम से चुने गए हैँ। बतौर मुख़्य अतिथि धन सिँह रावत ने कहा.. युवा आह्वान ने युवा विधानसभा करवाकर एक अच्छी परम्परा विकसित की है। इससे युवाओं के साथ-साथ प्रदेश को भी लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि एक नेता को शालीन और धैर्य होना चाहिए, उसमें क्रोध नहीं आना चाहिए। युवाओं में सीखने ललक होनी चाहिए।

उन्होंने युवा आह्वान संस्था को कहा कि तीन दिनों में जो भी सुझाव युवा विधायक देते हैं उसे सरकार तक प्रेषित भी करें। युवा विधानसभा में आज उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष पर चर्चा प्रारम्भ हुई। इस पर कई युवा विधायकों ने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री आकाश बिष्ट ने कहा कि हम उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जिन अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के लिए उत्तराखंड बना उसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। कुसुमलता बौडाई ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ के अनदेखे विकास के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भू-क़ानून लाने में इतना समय लगा जबकि इतना नहीं लगना चाहिए था।

विधानसभा अध्यक्ष -रितु गुजराल जी
विधानसभा उपाध्यक्ष- सोनाली पंवार
मुख्यमंत्री -आकाश बिष्ट
नेता प्रतिपक्ष -अंकुर सैनी
क़ृषि एवं पशुपालन मंत्री-रोहित नेगी
स्वास्थ्य मंत्री-योगराज राणा
महिला एवं बाल विकास मंत्री-आयुष ध्यानी
शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री-अभिषेक सेमवाल
ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री-कुसुमलता बौड़ाई
वन एवं पर्यावरण मंत्री-अभिषेक घनसाला

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता यू. सी. एफ. की प्रबंध निदेशक कुमारी रमिंद्री मंद्रवाल, युवा आह्वान के संरक्षक मनोज ध्यानी, मूर्ति सजवाण, सुभाष रमोला,युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी, अध्यक्ष प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, संदीप काला,लक्ष्मण नेगी, संकित राणा, कनिका नेगी आदि उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?