अहमदाबाद में एटीएस और डीआरआई की संयुक्त टीम ने एक आवासीय फ्लैट से 95.5 किलोग्राम सोने की तस्करी की योजना का पर्दाफाश किया। साथ ही 70 लाख रुपये नकद और महंगे इम्पोर्टेड घड़ियां भी बरामद की गईं। यह कार्रवाई अहमदाबाद के एक फ्लैट में छापेमारी के दौरान की गई, जहां तस्करी के सामान को छिपाकर रखा गया था।