महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुए साम्प्रदायिक दंगों के मुख्य आरोपी फैहीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। शहर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है और अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 7 नाबालिग भी शामिल हैं।
