भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 3 और 4 फरवरी को उत्तराखंड के आठ पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बर्फबारी से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड में वृद्धि होगी। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को बर्फबारी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।