रुद्रप्रयाग/बदरीनाथ: केदारनाथ गुप्तकाशी मार्ग पर आज सुबह हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की असामयिक मृत्यु पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं विजय कपरवाण ने भी हादसे में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 5:17 बजे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन मार्ग में खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन हार्ड लैंडिंग की कोशिश की, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित सभी सात लोग मारे गए।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- राजवीर – पायलट
- विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद – यात्री
- तृष्टि सिंह – यात्री
- राजकुमार – यात्री
- श्रद्धा – यात्री
- राशि – 10 वर्षीय बालिका
यह हादसा चारधाम यात्रा के दौरान हुए सबसे दर्दनाक हादसों में से एक माना जा रहा है। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच कर जांच व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।