उत्तराखंड में यहां 27 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, विभिन्न पदों पर होगी बंपर भर्ती

बागेश्वर। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। कौशल भारत–कुशल भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय कैरियर सेवा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर द्वारा 27 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 9:00 बजे से आईटीआई कमेड़ी (बागेश्वर) परिसर में शुरू होगा।

इस मेले में एलआईसी, हीरा मो. लाइनमैन, एसबीआई लाइफ, पुखराज हेल्थकेयर, डैरेको कार्पो प्रा. लि., बजाज कैपिटल इंश्योरेंस, क्वैश कार्पो लिमिटेड, जी 4एस सिक्योर सोल्यूशन, आईसीएस फूड, युवा शक्ति फाउंडेशन, फ्लिपकार्ट समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी।

कंपनियों द्वारा सेल्स, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, लाइनमैन, यूनिट मैनेजर, वेलनेस एडवाइजर, डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, टेलीकॉलर, सिक्योरिटी गार्ड, किचन हेल्पर, स्टीवर्ड, पिकर-पैकर, अपरेंटिस ट्रेनी, ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए योग्यता पांचवी पास से लेकर स्नातक एवं आईटीआई/डिप्लोमा धारक तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार ₹7,000 से ₹25,000 तक का वेतनमान दिया जाएगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 27 अगस्त प्रातः 8:00 बजे तक दिए गए लिंक अथवा QR कोड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/F2qWEkndsenArr6K7

उम्मीदवारों को मेले में भाग लेने हेतु शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर (फोन- 05963-220110, मोबाइल- 9690639861, 9927856801, 6398970115) से संपर्क किया जा सकता है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?