- कपकोट में बादल फटने से भारी तबाही, विधायक का गनर उफनते नाले में बहा, SDRF ने बचाई जान
बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के तल्ला दानपुर अन्तर्गत कन्यालीकोट पैसारी गांव में शनिवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए उफान में जलधारा ने गांवों में तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। हालात का जायजा लेने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया का गनर भी निरीक्षण के दौरान उफनते नाले की चपेट में आकर बह गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गनर को सकुशल बचा लिया। ग्रामीणों के अनुसार बैसानी, पैसारी और कन्यालीकोट गांवों में भारी बारिश व मलबा आने से घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। कई मार्ग बाधित होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।
जिला प्रशासन बागेश्वर के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।
