मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में आगामी 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
संभावित आपदा की स्थिति एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद अल्मोड़ा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।

अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अपील है कि खराब मौसम की स्थिति में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

