हल्द्वानी। कुमाउनी भाषा के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से उज्याव संगठन द्वारा आयोजित ‘उज्याव कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन व युवा सम्मान समारोह 2025’ की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोरों से चल रही हैं।
उज्याव संगठन युवाओं का एक स्वैच्छिक समूह है, जो बिना किसी सरकारी या बाहरी आर्थिक सहयोग के आपसी सहभागिता से इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन को संभव बनाता है। संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में कुमाउनी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना है।

संगठन के अध्यक्ष दीपक सिंह भाकुनी ने बताया कि उज्याव हर दो वर्ष में एक बार यह सम्मेलन आयोजित करता है, जिसमें कुमाउनी भाषा प्रेमी, साहित्यकार और युवा रचनाकार एकत्र होकर भाषा के संरक्षण और भविष्य की दिशा पर चर्चा करते हैं। कार्यक्रम में कुमाउनी कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कुमाउनी भाषा-संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दस युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
भाकुनी ने सभी कुमाउनी भाषा प्रेमियों से अपील की है कि इस अभियान को और मजबूत बनाने के लिए उज्याव संगठन को आर्थिक सहयोग प्रदान करें, ताकि यह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
आर्थिक सहयोग के लिए विवरण:
- खाता संख्या: 2158101005413
- IFSC कोड: CNRB0002158
