सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज हल्द्वानी स्थित एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में आगामी सैनिक सम्मेलन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठने की व्यवस्था, यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधों सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 6 नवंबर को हल्द्वानी में सैनिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का द्वार है और यहां सैनिक सम्मेलन का आयोजन होना गौरव की बात है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वीर नारियों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीते 25 वर्षों में उत्तराखंड ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य राज्य है और यहां सैनिकों के सम्मान में आयोजित ऐसे कार्यक्रम पूरे देश को एक सकारात्मक संदेश देते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सम्मेलन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हो और अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाएं।

इस अवसर पर मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।