- विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का टीसीआईएल कम्पनी में चयन
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में आयोजित साक्षात्कार के आधार पर टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) कम्पनी द्वारा विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में बी.टेक, सूचना प्रौद्योगिकी की छात्रा हर्षिता मार्ताेलिया तथा बी.टेक, इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र प्रियांशु उपाध्याय शामिल हैं। कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत एजेक्यूटिव कैडर में पे स्केल रुपये 30 हजार से रुपये 1.20 लाख प्रतिमाह पर नियुक्ति दी गयी है। साथ ही उन्हें डीए एवं अन्य देय भत्ते भी देय होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा.) मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं निदेशक सेवायोजन एवं परामर्श डा. एम.एस. नेगी तथा सह निदेशक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निदेशालय भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।

