हाथ से बने तालों के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 400 किलोग्राम यानी चार क्विंटल का ताला बनाकर तैयार किया है. बता दें कि अगले साल जनवरी में भक्तों के लिए खुलने की उम्मीद है. भगवान राम के एक भक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने ‘दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला’ तैयार किया है. इसके लिए उन्हें कई महीने तक मेहनत करनी पड़ी. अलीगढ़ के सत्यप्रकाश शर्मा 400 किलो वजन वाले ताले को इस साल के अंत में राम मंदिर के अधिकारियों को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में भक्त कुछ न कुछ उपहार दे रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि हमें देखना होगा कि इस ताले का उपयोग कहां कर सकते हैं.
Jago Pahad Desk
http://www.jagopahad.com
"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।