अल्मोड़ा :दन्या पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान चीड़ के अवैध 75 तख्ते व 19 बल्लियां की बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु किये वन विभाग के सुपुर्द किया गया है. दिनांक 18 फरवरी को दन्या पुलिस टीम द्वारा औचक चैकिंग के दौरान के पूरन सिंह निवासी कलोटा नारायणी खान दन्या के घर के पास टिन सेड में चीड़ के 75 तख्ते व 19 बल्लियां अवैध बरामद की गई। वन संपदा को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।