Logo Jago pahad news

NSS इकाई देहरादून ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के द्वारा ग्राम पंचायत भुड्डी नया गांव , विकास खण्ड सहसपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया था।

आज एन0एस0एस0 इकाई राजकीय पाॅलीटेक्निक के 7-दिवसीय‌ विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियो ने नया गाँव में मतदाता जागरुकता रैली तथा ग्रामीणो को मतदान के प्रति जागरूक किया स्वयंसेवियो ने गली गली जाकर युवाओ तथा सभी गाँव के लोगों को मतदान और उससे जुड़ी जानकारी के प्रति जागरूक किया।

दोपहर के बाद स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये गाँव वालों को मतदान के प्रति जागरुक किया तथा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्रीमान नीटू जी ने मतदान के विषय पर स्वयंसेवियों व गाँव के सदस्यों के साथ मतदान पर चर्चा की तथा उसके बाद स्वयंसेवियों ने समान्य ज्ञान क्विज मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के Mrs. निर्मला पांडे व्याख्याता कम्यूटर साइंस , कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com