उत्तराखंड में रिक्त पड़ी बागेश्वर विधान सभा सीट के उपचुनाव लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी। ये सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी और पांच सितंबर को मतदान होगा।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 से 17 अगस्त के बीच नामांकन पर्चे भरे जाने हैं। 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख है। पांच सितंबर को मतदान होगा। आठ सितंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी ने अभी ये खुलासा नहीं किया कि वे किसे चुनाव मैदान में उतारेंगे। वहीं, माना जा रहा है कि बीजेपी चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दे सकती है। ताकि सहानुभूति वोट मिल सके। हालांकि, ये पार्वती दास पर निर्भर रहेगा कि वह चुनाव में उतरती हैं या नहीं।