देहरादून: भाजपा कार्यालय में उत्तराखंड की सभी सीटों में जीत के अवसर पर जश्न का माहौल


भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटो पर प्रचंड जीत के उपलक्ष में कार्यालय में पूरा दिन जश्न का माहौल बना रहा।

कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ मिष्ठान वितरण किया गया भव्य तरीके से जीत का जश्न मनाया गया विशेष रुप से महानगर कार्यालय में पधारे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजानदास जी कैंट विधायक सविता कपूर जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रचंड जीत का जश्न मनाया गया।

तत्पश्चात महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय जाकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी को प्रचंड जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की और माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार वक्त किया।

जीत के जश्न के कार्यक्रम में महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल सुनील शर्मा संध्या थापा संदीप मुखर्जी देवेंद्र पाल मोंटी उमा नरेश तिवारी अक्षत जैन प्रदीप कुमार मोतीराम आशीष शर्मा रंजीत सेमवाल मनीष पाल महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी सुषमा कुकरेती तारा देवी अंशिता शर्मा युवा मोर्चा के पदाधिकारी गण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page