देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज अपने नियमित कार्यक्रम से मसूरी से देहरादून लौटे रहे थे। रास्ते में राजपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के 50 मीटर आगे सड़क दुर्घटना देख मंत्री गणेश जोशी ने अपने काफिले को रूकवाया और दुर्घटना में घायल स्कुटी सवार और दून विहार निवासी प्रिया जैन (57 वर्ष), पारुल जैन (32 वर्ष) एवं द्रव्य जैन (4 वर्ष) को अपनी वाहन से दून अस्पताल भेजा, जहां से चिकित्सकों द्वारा उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए रेफेर किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दूरभाष के माध्यम से चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश भी दिए। मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार स्कूटी सवार महिला का दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया जिसमे वह चोटिल हो गए।
श्री महंत इंद्रेश अस्पताल से संपर्क करने पर बताया गया कि पारुल जैन और द्रव्य जैन को मामूली उपचार के बाद घर भेज दिया है। प्रिया जैन का सीटी स्कैन होने के बाद अग्रिम उपचार चल रहा है।