यहां चार लग्जरी गाड़ियां गंगा में बहकर पहुंची हरकी पौड़ी

हरिद्वार : मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई है। इस दौरान चार लग्जरी गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चार गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पौड़ी पहुंची है। हरकी पौड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक लग्जरी कार पुल में आकर फंसी गई, बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए।

गंगा नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन के जारी की एडवाइजरी और एक्स पर जानकारी साझा की – “तेज बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया सभी अपने वाहन निश्चित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।”

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page