अवैध खनन डंपर को पुलिस की कार पर चढ़ाने की कोशिश, चालक फरार

अवैध खनन कर ले जा रहे एक डंपर के चालक ने पुलिस की कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की। यह घटना ऊधमसिंहनगर के जसपुर में हुई। पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन चालक डंपर छोड़कर भाग गया। हेड कांस्टेबल ने चालक और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 जुलाई की रात को वह धर्मपुर पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। करीब 12:30 बजे राजशेखर नाम का व्यक्ति अपने साथ 6-7 लोगों को लेकर आया और बताया कि एक डंपर में बिना परमिट के अवैध खनिज भरे हुए हैं। हेड कांस्टेबल ने बैरियर लगाकर डंपर को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक बैरियर तोड़कर डंपर को अफजलगढ़ की तरफ भगा ले गया।

हेड कांस्टेबल ने अपने साथियों को सूचना दी और एक निजी कार से डंपर का पीछा किया। आरोप है कि डंपर को रोकने पर चालक ने गालियां दीं और उनकी कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे कार में खरोंचें आ गईं। हेड कांस्टेबल ने अज्ञात डंपर चालक, डंपर मालिक सादिक और एक अन्य व्यक्ति नासिर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page