हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा प्राधिकरण दफ्तर में अचानक छापेमारी की गई थी। कार्रवाई किए जाने के बाद प्राधिकरण के खिलाफ कई शिकायतें सामने आई थी। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। और इसी के तहत हल्द्वानी प्राधिकरण में तैनात जेई अंकित बोरा को हटाकर भीमताल ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बीते सोमवार 15 जुलाई को सुबह प्राधिकरण दफ्तर में छापेमारी की थी। जैसे ही कमिश्नर दीपक रावत दफ्तर पहुंचे थे अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।