- मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रोककर माता के निधन के विलाप में अचनाक पड़े पैरलाइज अटैक से बेसुद हुई महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।
देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रोककर माता के निधन के विलाप में पैरलाइज अटैक से बेसुद हुई महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल। शनिवार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने नियमित कार्यक्रम से हाथीबड़कला स्थित अपने कार्यालय लौटे रहे थे।
बेसुद पड़ी महिला को पहुंचाया अस्पताल
रास्ते में न्यू कैंट रोड़ में हाथीबड़कला निवासी अनुराधा अपनी माता के निधन के शौक में अचानक पड़े पैरलाइज अटैक से महिला बेसुद हो गई। रास्ते से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने काफिले को रूकवाया और बेसूद पड़ी महिला (अनुराधा) को अपनी गाड़ी से दून अस्पताल पहुंचवाया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून अस्पताल के सीएमओ को दूरभाष के माध्यम से महिला को उचित उपचार हेतु निर्देशित भी किया गया।