उत्तरकाशी: कुमराडा गांव के पास गदेरे में बहा युवक, SDRF ने शव किया बरामद

  • जनपद उत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव के पास गदेरे में बहे युवक का SDRF ने शव बरामद किया।

आज, 03 सितंबर 2024 को, कुमराड़ा गांव के मुंडरा गाड में एक व्यक्ति के बहने की सूचना SDRF को मिली। सूचना मिलने पर, ASI पविंद्र धस्माना के नेतृत्व में SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान शुरू किया।

सर्च के दौरान, SDRF टीम ने गदेरे में बहे अरविंद, पुत्र श्री राजेंद्र, उम्र 32 वर्ष, निवासी कुमराड़ा, उत्तरकाशी का शव ढूंढ लिया। कड़ी मेहनत के बाद, टीम ने शव को गदेरे से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page