हिंदू लड़की को भगा ले गया था बेटा, मुस्लिम दंपति को पीट-पीटकर मार डाला

11 साल की बेटी ने भागकर बचाई थी अपनी जान, दिन दहाड़े दोहरे हत्याकांड से जिले भर में सनसनी

यूपी के सीतापुर में बेटे की गलती की सजा उसके माता-पिता को जान देकर चुकानी पड़ी। मामला दो समुदायों का है। एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को भगा ले गया तो पड़ोसियों ने उसके माता-पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से जिले भर में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कई थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पुलिस पूछताछ में दोनों परिवारों के बीच लड़की भगाने को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है।

राजेपुर निवासी अब्बास अली शुक्रवार को हरगांव बाजार में पंखा ठीक करवाने गए थे, शाम पांच बजे गांव का ही पड़ोसी रामपाल जायसवाल व पुत्र शैलेन्द्र जायसवाल का पल्लू निवासी उदनापुर कलां थाना हरगांव का अब्बास अली व उसकी पत्नी कमरुन्निशा से विवाद होने लगा। थोड़ी देर बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अब्बास अली (50) और कमरुन्निशा (48) ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्री आसमीन (11) ने भागकर बचाई। मृतक दंपति के पुत्र शौकत के विपक्षी की पुत्री से संबंध थे। शौकत 2020 में उसकी पुत्री को भगा ले गया था। पुलिस ने शौकत को जेल भेज दिया था। इसके बाद परिजनों ने उसका विवाह कर दिया था। जून में फिर शौकत विवाहित प्रेमिका को भगा ले गया। इसी से क्षुब्ध होकर रामपाल व उसके परिवारियों ने अब्बास व उसकी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page