अल्मोड़ा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 152 टिन लीसा जब्त, तस्कर चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। जिले में लीसा तस्करी का खेल जोरो पर है। वन विभाग ने एक वाहन से 152 टिन लीसा बरामद किया है। जबकि अवैध लीसा ले जा रहे तस्कर फरार हो गए। जब्त अवैध लीसा की कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर रानीखेत वन क्षेत्र के सौनी डाठ के पास रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर गुरुवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान वाहन संख्या यूपी 22टी 7096 को जांच करने के लिए रोका तो वाहन चालक द्वारा विभागीय कर्मचारियों के वाहन को टक्कर मारकर वाहन को लेकर भाग गया। वन विभाग ने इसकी सूचना खैरना व क्वारब पुलिस को दी। जिसके बाद वाहन को सुयालबाड़ी से आगे ढोकाने रामगढ़ रोड पर रोक लिया गया। लेकिन तस्कर वाहन को छोड़कर फरार हो गए। वाहन की चेकिंग करने पर उसमें 152 टिन लीसे पाये गए। संदिग्ध वाहन को लीसा डिपो गनियाद्योली में रखा गया है। वन विभाग व पुलिस टीम लीसा तस्करी में संलिप्त लोगों की खोजबीन में जुटी है।

चेकिंग अभियान टीम में वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय, जगदीश चन्द्र सिंह, सौरभ सिंह जीना एवं खैरना पुलिस के कर्मचारी शामिल रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page