देहरादून में फिर छात्रों का वाहन हुआ हादसे का शिकार, इस बार खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 1 छात्र की मौत, 1 गंभीर घायल

  • ट्रक से टकराई बाइक
  • बिहार के छात्र की मौत

देहरादून न्यूज़- देहरादून में छात्रों का एक और वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई है। सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने से उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल छात्र को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसआइ प्रेमनगर जगमोहन राणा ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का छात्र सत्यप्रकाश उम्र 19 वर्ष निवासी बोधगया बिहार शनिवार रात को अपने दोस्त अमरदीप पांडे निवासी सीआइडी कालोनी माहनगर लखनऊ छात्र बीकाम आनर्स यूआइटी के कमरे पर गया था।

देर रात वह अपने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी स्थित होस्टल में आ रहा था। यूनिवर्सिटी के गेट पर बाइक सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। चालक सत्य प्रकाश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं अमरदीप पांडे को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट में उपचाराधीन है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page