देहरादून: प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भाऊवाला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर 5 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम के आदेशानुसार की गई।
पहली कार्रवाई दून हाइट कॉलोनी के पास डूंगा गांव में की गई, जहां अनूप रावत द्वारा की जा रही 5 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। एसडीएम के आदेश संख्या 72/C-0162/S-भाऊवाला/2024 दिनांक 04/02/2024 के तहत यह कार्रवाई की गई।

दूसरी कार्रवाई डूंगा गांव, भाऊवाला में सुरेंद्र पुंडीर द्वारा की जा रही 5 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर की गई। यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश संख्या 74/C-0051/S-भाऊवाला/2024 दिनांक 04/02/2024 के तहत संपन्न हुई।
दोनों अभियानों के दौरान सहायक अभियंता (AE) अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता (JE) मनवीर पंवार, JE PMU संजय जगुरी, पर्यवेक्षक प्यारे लाल सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।