- दर्शन को पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा तथा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल
प्रदेश के रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के दर्शन किये उनके साथ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल तथा भाजपा नेता भी दर्शन को पहुंचे।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर समिति की ओर से प्रभारी अधिकारी केदारनाथ/ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने उनका स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही है वही मुख्यमंत्री द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु महत्त्वपूर्ण कदम उठाये है ।
भगवान केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा का शंखनाद किया। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थिति उषा – अनिरूद्ध विवाह स्थल को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुमंत तिवारी, शैलेन्द्र कोटवाल, खुशाल सिंह, गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष विशेश्वरी देवी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण,पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग,वेदपाठी यशोधर मैठाणी ,सत्य प्रकाश , विजय प्रकाश कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।