खटीमा। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार की देर शाम चारुबेटा निवासी युवक हरीश उर्फ नन्हे पुत्र रामचंदर उम्र 22 साल टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन संख्या 05392 की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और रेलवे पटरी किनारे जा रहा था कि अचानक खटीमा से 6 बजकर 10 मिनट पर पीलीभीत को जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
मृतक का घर रेलवे पटरी किनारे ही बताया जा रहा है। हरीश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। हरीश मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। रेलवे स्टेशन अधीक्षक कुशल कुमार ने बताया की युवक की मौत की सूचना है। सूचना पर पहुंची खटीमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा