- उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: टूटे पेड़ चपेट में आया भेड़-बकरियों का झुंड, 35 की मौके पर ही मौत; तीन भेड़ पालक घायल
उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में एक बड़ा हादसा हुआ। गांव कलीच के कास्टा रेंज में रात को एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में 3 भेड़ पालक संतोष, राजकिशोर और व्यापारी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में 19 भेड़ और 13 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ भेड़-बकरियों के घायल होने की भी सूचना है। तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षक, स्वास्थ्य चिकित्सा, पशु चिकित्सा और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही हैं।