भव्य चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी जोरों पर: कल ऋषिकेश में होगी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, अब तक 12 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं पंजीकरण

ऋषिकेश, 04 अप्रैल।
उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा 2025 की भव्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर कल 5 अप्रैल, शनिवार को दोपहर 12 बजे से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के तत्वावधान में यात्रा ट्रांजिट कैंप सभागार, निकट रोडवेज बस स्टैंड, ऋषिकेश में होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस बार यात्रा को वृहत्त और व्यवस्थित रूप देने की तैयारी है। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी दी है कि अभी तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं, जो इस यात्रा की लोकप्रियता और महत्ता को दर्शाता है।

बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त एवं संगठन अध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय करेंगे। यात्रा से जुड़ी प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की जा रही है। इससे पहले 5 फरवरी को पिछली बैठक हुई थी, जिसकी प्रगति रिपोर्ट भी इस बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।

यात्रा प्रबंधन संगठन के विशेष कार्याधिकारी एवं अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान द्वारा यह जानकारी निजी सचिव एके श्रीवास्तव के माध्यम से दी गई है। सभी विभागीय अधिकारियों से समय पर बैठक में उपस्थित रहने और पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, एसपी, पर्यटन विकास परिषद, बीआरओ, एनएच, स्वास्थ्य, पावर कॉर्पोरेशन, संचार, खाद्य, जल संस्थान, जीएमवीएन, बीकेटीसी, गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब, नगर निगम ऋषिकेश, पंचायती राज, उरेडा, शुलभ इंटरनेशनल सहित कई विभागों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • 30 अप्रैल: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे (अक्षय तृतीया)
  • 2 मई: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
  • 4 मई: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
  • 25 मई: गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलेंगे

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, जिससे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और भक्ति भाव से परिपूर्ण यात्रा अनुभव मिल सके।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?