जागेश्वर विधानसभा के राजकीय इंटर कालेज खेती में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत आयोजित ‘प्रशासन गांव की ओर’ बहुउद्देशीय शिविर में पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष, दिनेश आर्या ने सरकार की ओर से जनता के बीच पहुँचकर सहभागिता की।

इस अवसर पर शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा आमजन को प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली गई। साथ ही, जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुँचे। मातृशक्ति, बहनों एवं युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

इस बहुउद्देशीय शिविर में जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैड़ा जी, ब्लॉक प्रमुख लीला बिष्ट जी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी, मंडल अध्यक्ष डी.के. जोशी जी, मंडल अध्यक्ष जागेश्वर हरीश प्रसाद जी, कार्यक्रम सह-समन्वयक मनोज पंत जी, पूर्व प्रमुख पीतांबर पांडे जी, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुरेश भट्ट जी, मंडल महामंत्री गोकुल पांडे जी सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय जनता, कार्यकर्ता तथा उप जिलाधिकारी संजय कुमार जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

