होली पर मिलावटखोरी नहीं चलेगी, धामी सरकार का सख्त संदेश

  • प्रदेशभर में छापेमारी तेज, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

देहरादून। होली के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने मिलावटी खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आदेश पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन ने प्रदेशभर में व्यापक अभियान शुरू किया है।

अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि हर जिले में टीमें तैनात की गई हैं, जो मावा, खोया, पनीर और अन्य खाद्य उत्पादों की सघन जांच कर रही हैं। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां मिलावट की सबसे अधिक शिकायतें मिल रही हैं।

सीमाओं पर कड़ी चौकसी
राज्य की सीमाओं पर भी विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने बताया कि यूपी से आने वाले दूध और दूध से बने उत्पादों की आशारोड़ी समेत अन्य प्रवेश स्थलों पर जांच की जा रही है।

संयुक्त कार्रवाई और कड़ी सजा
विभाग अन्य राज्यों के ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टरों से समन्वय कर मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त कार्रवाई कर रहा है। ताजबर जग्गी ने स्पष्ट किया कि मिलावटी उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

जनता से अपील
सरकार ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें मिलावट या नकली उत्पादों की कोई सूचना मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page