Almora: टैक्सी नंबर की कार से शराब तस्करी, पुलिस ने टैक्सी चालक को किया अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। टैक्सी नंबर की कार से शराब की तस्करी कर रहे एक टैक्सी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ब्रॉंड की शराब की कुल 25 पेटियां बरामद हुई है। पकड़ी गई शराब की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

कोतवाली पुलिस लोधिया बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रही अल्टो कार संख्या- UK 04-TA-3071 को रोककर चैक किया तो कार चालक सकपकाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कार से 10 पेटी मैकडावेल, 05 पेटी ब्लैंडर प्राइड, 05 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बियर की बरामद हुई। पुलिस पकड़ी गई शराब की कीमत 2 लाख 8 हजार 800 रुपये आंक रही है।

पुलिस ने आरोपी कार चालक राम सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी चौमू, अल्मोड़ा के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को सीज किया है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page