भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 10 जुलाई 2025 को देहरादून जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके चलते ज़िला प्रशासन ने एहतियातन सभी शासकीय, अशासकीय, और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कें बंद होने और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे मौसम संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।