सड़क मार्ग से वंचित अल्मोड़ा वासी, मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं

  • जिंगोली तोली से सिमलखेत तक सड़क निर्माण कार्य 10 वर्षों से अधर में

मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं
साल 2014 में भारतीय मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-501/2014 के तहत जिंगोली तोली से सिमलखेत तक 30 किमी लंबी सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। शासनादेश संख्या-4520/11 (22/15-08) दिनांक 19 जून 2015 के अनुसार इस सड़क को बनाने का आदेश भी जारी हुआ था, लेकिन 10 वर्षों के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

कई गांवों की जरूरत का मार्ग बना उपेक्षित
यह मोटरमार्ग जिंगोली तोली से सिमलखेत तक के कई गांवों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। लेकिन, इसके निर्माण में देरी होने से इन गांवों के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की अपील, जल्द से जल्द हो निर्माण कार्य
ग्रामवासी, विशेष रूप से स्वतंत्रता सेनानी पं. गोवर्धन तिवारी जी के गांव के निवासी, सरकार से इस मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की अपील कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के बनने से आसपास के 10 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे और लोहाघाट, चम्पावत, तथा पिथौरागढ़ के बीच आवागमन भी सुगम हो जाएगा।

सरकार से निवेदन
ग्रामीणों ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा जी से आग्रह किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इस मोटरमार्ग के निर्माण के आदेश दें ताकि वर्षों से लंबित इस योजना को जल्द पूरा किया जा सके।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page