आज दिनांक 09/01/2026 को मा॰ रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा (काऊ जी) द्वारा श्री अर्नोल्ड लाजरस को रायपुर विधानसभा का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा ने श्री अर्नोल्ड लाजरस को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। श्री अर्नोल्ड लाजरस द्वारा पार्टी के संगठनात्मक विकास हेतु सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।

नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रभारी श्री अर्नोल्ड लाजरस ने कहा कि वे माननीय प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी हित में जारी सभी निर्देशों का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे तथा संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी से संबंधित सभी दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे।
इस नियुक्ति से रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सोशल मीडिया तंत्र को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मजबूती मिलने की उम्मीद है।

