दुष्कर्म आरोपी मुकेश बोरा के घर कुर्की नोटिस चस्पा, पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ की मुनादी

नैनीताल: नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। मंगलवार को पुलिस ने बोरा के हल्द्वानी और मुक्तेश्वर स्थित घर पर धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस चस्पा किया। ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कर लोगों को सूचित किया गया कि मुकेश फरार है।

बोरा पर आरोप है कि उसने एक विधवा महिला से नौकरी पक्की कराने के नाम पर दुष्कर्म किया और उसकी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ की। पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद से ही मुकेश भूमिगत हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सात पुलिस टीमों का गठन किया गया है, लेकिन अब तक मुकेश और उसके सहयोगी चालक का कोई सुराग नहीं मिला है।

यदि जल्द ही मुकेश पुलिस की पकड़ में नहीं आता, तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page