30 सितम्बर को राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून मे पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विषय-: नैतिक मूल्य और नैतिक प्रथाओं के रूप मे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए छात्रों के बीच जागरुकता कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन मे सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे और साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम मे भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान: करिश्मा पांडेय (Pharmacy द्वितीय वर्ष की छात्रा) द्वितीय स्थान -: सौरभ (mechanical तृतीय वर्ष का छात्र) तथा तृतीय स्थान पर -: मनीष असवाल (CSE तृतीय वर्ष का छात्र) रहे साथ ही निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही -:दीक्षा आर्य (Pharmacy द्वितीय वर्ष कि छात्रा ) द्वितीय स्थान पर -: मानसी कुंवर ( Civil तृतीय वर्ष कि छात्रा) तथा तृतीय स्थान पर -: प्रज्ञा सैनी (Civil तृतीय वर्ष की छात्रा ) रही साथ ही भाषण मे सभी छात्रों को सान्त्वना पुरस्कार और निबंध मे 14 सान्त्वना पुरस्कार वितरित किए गये।
इस कार्यक्रम मे कॉलेज के प्रधानाचार्य जी , एस.के. अरोड़ा (DGM) , के. माधव ( JE ) तथा कॉलेज के सभी गुरुजन और सभी final year के 80 participates शामिल रहे ।