अल्मोड़ा। आयुष मान आरोग्य मंदिर/राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्योनानी, अल्मोड़ा द्वारा मंगलवार को ग्राम चायखान, ब्लाक लमगड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय आयुष मिशन और आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं देहरादून उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एक आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें योग, दिनचर्या, ऋतुचर्या, और अधारणीय वेग के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण भी किया गया।
शिविर का आयोजन चिकित्साधिकारी डा० दीपक गंगवार, अशोक कुमार मिश्रा, सलमान खान, और मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया। इस शिविर से कुल पाँच लाभार्थी लाभान्वित हुए।