रामनगर, नैनीताल जिले में शनिवार शाम को एक दुखद हादसा हुआ। ऊधमसिंह नगर के सीओ संचार की सरकारी गाड़ी से एक स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बीकॉम के छात्र अर्पित पंवार की मौत हो गई। यह हादसा छोई में हुआ, जहां स्कूटी पर सवार दूसरे युवक वसीम को गंभीर चोटें आईं और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना के बाद, आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया।
अर्पित पंवार, जो कि 19 साल का था, अपनी स्कूटी से वसीम के साथ बैलपड़ाव स्थित शोरूम जा रहा था। तभी छोंई में सीओ संचार रेबाधर मठपाल की गाड़ी से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। घटना के बाद सीओ ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। वसीम की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि सीओ का नैनीताल जिले का भी चार्ज है और वे सरकारी काम से हल्द्वानी से रामनगर जा रहे थे।