देहरादून: प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए भाऊवाला के सैनिक बस्ती गांव के पास 30 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम महोदय के आदेशानुसार पत्र संख्या 0074/C-0860/S-भाऊवाला/2023 दिनांक 04 फरवरी 2024 के तहत की गई।
कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट इंजीनियर (AE) अभिषेक भारद्वाज, जूनियर इंजीनियर (JE) मनवीर पंवार, JE PMU संजय जगुरी, सुपरवाइजर प्यारे लाल सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
यह भूमि राजेश कुमार भाटिया द्वारा अनधिकृत रूप से प्लॉटिंग के लिए उपयोग की जा रही थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।