हल्द्वानी : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में हल्दूचौड़ चौकी के अंतर्गत दौलिया नंबर एक में एक पूर्व सैनिक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने बहुद्देशीय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस घटना का खुलासा किया।
घटना का विवरण
दौलिया में खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकान से संबंधित बैठक के दौरान विवाद हुआ। पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी ने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ गया और आरोपी राजू पांडे व मोहित जोशी ने बिरखानी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी कारों में साथियों के साथ लौटे और पूर्व सैनिक पर फायरिंग की।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही SSP प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। केवल 2 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मैग्जीन, दो खोखा कारतूस और दो कारें (फॉक्सवैगन पोलो और आई-20) भी बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- सतीश सनवाल (32 वर्ष)
- भगत सिंह दरियाल (23 वर्ष)
- विजय जोशी (29 वर्ष)
- राजेंद्र पांडे उर्फ राजू (31 वर्ष)
- हिमांशु बमेठा (27 वर्ष)
- मोहित जोशी (20 वर्ष)
आरोपियों पर पहले से भी दर्ज थे मामले
पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपियों पर पहले से ही विभिन्न अपराधों के तहत मामले दर्ज हैं। SSP प्रहलाद मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी में तत्परता दिखाने वाली पुलिस टीम के लिए 2500 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस अब फरार चल रहे निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार की तलाश में दबिश दे रही है।
इस घटना ने हल्द्वानी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। हालांकि, SSP मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि जिले में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।