अल्मोड़ा में भाजपा नेता गोपाल सिंह जीना के गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
गोपाल सिंह जीना ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ जौहरी बाजार में एक दुकान पर थे, तब प्रदीप वर्मा नाम का व्यक्ति वहां आया और उनसे छाता मांगा। मना करने पर प्रदीप गुस्सा हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि प्रदीप ने उनके गले पर चाकू रखकर खुद को हिस्ट्रीशीटर बताया और जेब से 1200 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने गोपाल सिंह जीना की शिकायत पर प्रदीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।