- सशक्त पंचायतें हैं सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करने का सशक्त माध्यम-हेमंत द्विवेदी
यमकेश्वर(पौड़ी गढ़वाल): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृस्टिगत आज बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने जहाँ अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया तो वहीं अपने मतदान केंद्र ग्राम सभा खोबरा ( बिस्सी ), यमकेशवर ,पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है।
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी नें कहा कि ग्रामीण जनता का एक वोट, गांव की तस्वीर बदलने की शक्ति रखता है। सशक्त पंचायतें ही सशक्त उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त करने का एक सशक्त माध्यम हैं। साथ ही कहा कि पंचायतें हमारे विकास का मूल आधार हैं। ग्राम स्वराज की नींव हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंचायत चुनावों में जनता में मतदान के प्रति जागरूकता और उत्साह देखने को मिला हैं इससे निश्चित ही ग्राम पंचाययों में भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। कहा कि आज आम जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी कि रीती नीतियो पर हैं।