धामों के स्नान घाटों पर तीर्थयात्रियों हेतु BKTC ने उपलब्ध करायी बाल्टियां एवं मग

  • धामों के स्नान घाटों पर तीर्थयात्रियों हेतु जागरूकता
  • बीकेटीसी ने बदरीश पंडा पंचायत को उपलब्ध करायी यात्रियों के स्नान हेतु बाल्टियां एवं मग।

श्री बदरीनाथ धाम: श्री बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी में स्नान, आचमन, तर्पण करते समय तीर्थयात्रियों के बहने की घटना के बाद मंदिर समिति ने जागरूकता अभियान तेज किया है।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्दशों के बाद मंगलवार को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पुलिस प्रशासन के साथ बदरीनाथ स्थित स्नान घाटों का निरीक्षण किया तथा तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया है आज मंदिर समिति की ओर से श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत को दस बाल्टियां तथा मग सौंपे गये ताकि तीर्थयात्री नहाते समय उनका उपयोग कर सकें। वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा है कि स्नान घाटों को सुरक्षित किया जाना जरूरी है इसके लिए नदी के किनारों पर लौहे के चैन से दौहरी सुरक्षा की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है विगत मंगलवार 24 सितंबर को भारतीय मूल के एनआर आई मलेशिया निवासी पिता पुत्र के बहने की घटना के बाद से मंदिर समिति ने श्राद्ध तर्पण से जुड़े तीर्थ पुरोहितों तथा श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत से संपर्क कर तीर्थयात्रियों को जागरूक करने तथा नदी के बहाव में न जाने की अपील की है।

जिला पुलिस प्रशासन ने भी लाउड स्पीकर से नदी के बहाव में न जाने संबंधित सूचनाओं का प्रसारण पहले की तुलना में बढ़ाया है जिसका तीर्थयात्रियों पर असर भी हो रहा है।
आज मंदिर समिति की ओर से प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट तथा भंडार प्रभारी जगमोहन बर्त्वाल ने संयुक्त रूप से श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी तथा पंचायत प्रतिनिधियों को बाल्टियां तथा मग सौंपे जिनका तीर्थयात्री उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर पंडा पंचायत अध्यक्ष ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया।
साथ ही उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ सहित पंडा पंचायत पदाधिकारी राजेश पालीवाल, सुधाकर बाबुलकर, रजनीश मोतीलाल, अशोक टोडरिया, श्रीकांत बडोला, दुर्गा प्रसाद ध्यानी,सदस्य प्रदीप गौरीभट्ट एवं सत्येंद्र झिंक्वाण, खिलाफ सिंह आदि मौजूद रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page