आकाशीय बिजली गिरने से खेत में रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इससे परिवार में कोहराम मचा है।
खटीमा के सैजना गांव निवासी जगदीश सिंह राणा की पत्नी सक्रांति देवी, बेटे गोविंद सिंह राणा, सुमित सिंह राणा और बेटी सुहावनी राणा सोमवार को खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और चारों पर आकाशीय बिजली गिर गई।
हादसे में 19 वर्षीय सुमित सिंह राणा और 22 वर्षीय सुहावनी राणा बुरी तरह झुलस गए और खेत में गिर गए, जबकि सक्रांति देवी और गोविंद सिंह राणा बच गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सुमित और सुहावनी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से गांव में मातम छा गया है। विधायक कापड़ी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। सुहावनी सबसे बड़ी बहन थी और सुमित मझला भाई था।