देहरादून – मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में 46 आंगनवाड़ी केंद्रों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नव वर्ष का कैलेंडर भी भेंट किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वेटर वितरण से छोटे बच्चों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में शिल्पा, मीनू धीमान, मीना, किरन, सपना, दिव्या सेन, संगीता, वर्षा, सविता, बबीता, ममता, लक्ष्मी, रेखा, पूनम, रेणु सहित कई लोग उपस्थित रहे।