उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही Dibrugarh Express (15904) के कुछ कोच पटरी से उतर गए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। यह हादसा दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर हुआ, जब ट्रेन गोंडा से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर थी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एक AC कोच के अंदर कई यात्री फंसे हुवे हैं।
इस दुर्घटना के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। रेलवे की मेडिकल टीम और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे के बयान के अनुसार, दुर्घटना में ट्रेन के चार से पांच कोच पटरी से उतर गए हैं। रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।